पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में नवम्बर माह में पकड़ में आए 22332 मामले,वसूला गया रु. 1.33 करोड़ का रेल राजस्व

‘‘बिना टिकट व अनियमित यात्रा एवं बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने का चल रहा अभियान’’
बरेली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
इज्जतनगर मंडल द्वारा मंडल पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा एवं बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए माह नवम्बर, 2022 में चलायंे गए टिकट जाँच अभियानों में उच्च प्रभार के 22332 मामले पकड़ने में अप्रत्याशित सफतला मिली, जिससे रु. 1.33 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि माह अक्टूबर, 2022 में पकड़े गए 19845 उच्च प्रभार के मामलों के सापेक्ष में रु0 1.14 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई थी। इस प्रकार गत माह की तुलना में उच्च प्रभार के मामलों में 12.53 प्रतिशत तथा रेल राजस्व में 16.82 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।
इज्जतनगर मंडल पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा एवं बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए माह नवम्बर, 2022 में 08 बस रेड, 26 स्पाॅट चैक, 12 ब्रांच लाइन चैक तथा 06 किला बंदी टिकट जांचों का अभियानों का आयोजन मंडल के विभिन्न रेल खंडों यथा बरेली सिटी-कासगंज, मथुरा छावनी-कासगंज-फर्रुखाबाद-रावतपुर, बरेली सिटी-लालकुआं-काशीपुर, बरेली सिटी-पीलीभीत-टनकपुर, रामनगर-काशीपुर-मुरादाबाद, काठगोदाम-लालकुआं-रामपुर में नियमित अंतराल पर पूरे माह किया गया। इस दौरान कुल 261 ट्रैनों की जांच की गई।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने वाणिज्य विभाग के समस्त अधिकारियों एवं टिकट जांच दल के कर्मियों को उक्त अप्रत्याशित सफलता के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की कि वे अपनी कार्य निष्ठा एवं कुशलता से आगामी माहों में भी सफलता के परचम लहरायेंगे और बिना टिकट यात्रा की प्रवृत्ति का समूल नाश करने में सफलता अर्जित करेंगे।

Check Also

भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना जरूरी : जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला सहकारी बैंक लिमिटेड फर्रुखाबाद के मुख्यालय भवन में एक राष्ट्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *