राजेपुर में बजरंगदल ने निकाली भव्य शौर्य यात्रा

कारसेवकों के वलिदान को यादकर उन्हें दी श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अमृतपुर के राजेपुर कस्बा में बजरंगदल द्वारा भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। शौर्यदिवस यात्रा का शुभारंभ दयानंद इंटर कॉलेज मैदान से किया गया। शौर्य यात्रा अमृतपुर से नगलाहूसा,हरिहरपुर, अलीगढ़ मार्ग से होते हुए राजेपुर रामलीला मैदान में समाप्त हुई यात्रा के दौरान जय बजरंगबली तथा जय श्री राम के नारे गूंजते रहे। भक्ति गीतों पर भक्तों ने जमकर डांस किया।
बीएचपी के जिला सहमंत्री सोनपाल सिंह ने कारसेवकों के बलिदान को याद करते हुए कहा, बाबर ने मंदिर गिरवाकर बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाया था, ये हमारे हिन्दू धर्म और हमारे देश पे कलंक था इस कलंक को कारसेवको ने खत्म कर दिया और विबादित ढांचे को गिरा दिया आज अयोध्या जी मे भव्य प्रभु श्रीराम का मंदिर बन रहा है यात्रा में जिला संहयोजक अभिषेक जी बजरंग दल, जिला सुरक्षा प्रमुख सचिन अवस्थी, प्रखंड अध्यक्ष रोहित अवस्थी,प्रखंड मंत्री आनंद दुबे,संयोजक मुकुल बाजपेयी,गौरक्षा प्रमुख विजय अवस्थी, सहसंयोजक सुमित अवस्थी,मिलंकेन्द्र प्रमुख अनमोल प्रजापति,वलोपासना प्रमुख करन सिंह, सुमित अवस्थी,प्रिंस चौहान,शीलू सक्सेना,प्रशांत अवस्थी,मोनू सिंह,निक्की अवस्थी,सुंदरम अवस्थी,आर्यन,प्राँशु,अंकुर आदि युवा मौजूद रहे।

Check Also

यूपी के बरेली में 9 साल से सरकारी नौकरी कर रही पाकिस्तानी महिला फरार : पुलिस की तलाश जारी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। पाकिस्तान से संबंधित एक महिला शुमायला खान, जो बरेली में पिछले 9 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *