फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आमजनमानस की जनसमस्याओें को सुलझाने में तेजी लाने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद के विभिन्न थाना अंतर्गत क्षेत्र में पहुंचकर बीट पुलिस कर्मियों के जरिये गांवो में चौपाल लगाई और समस्याओं से वाजिब न्याय दिलाया।
आपकों बतातंे चलें कि बीट पुलिस कर्मियों द्वारा गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुलझाने का क्रम कई दिनों से चल रहा है। वहीं आज भी बीट चलो अभियान के अंतर्गत गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी एक-एक कर समसमस्यायें सुनी। साथ ही गांव में गुण्डों का आंतक खात्मे को लेकर हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग की गई और रजिस्टर नं0 8 का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके अलावा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया और सुरक्षा व्यवस्था परखी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …