फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शादी समारोह से अपने घर जा रहे युवक के संदिग्ध लोगों ने गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु लोहिया अस्पताल लाया गया।
आपको बतादें कि शहर के मोहल्ला छत्ता दलपतराय निवासी 30 वर्षीय ध्रुव पांडेय कल बीती देर रात करीबन 12 बजे शादी समारोह से अपने घर की ओर आ रहा था। जिसे रोडवेज बस स्टैंड से गुजरते समय उसके सामने कुछ लोगों ने गोली मार दी। गोली सीने में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। वहीं गोली मारने वाले आरोपी मौका देख घटना स्थल से फरार हो गये। जिसके उपरांत सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने बिना देर किये उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। आरोपी मौके से फरार हैं।
