कन्नौज : विजय दिवस पर शहीद पत्नियों का सम्मान

डीएम ने कहा रचनात्मक कार्यो से जुड़ें पूर्व सैनिक

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज पूर्व सैनिकों के एक समारोह में भारत-पाकिस्तान के युद्व में 16 दिसम्बर 1971 को शहीद हुए वीरों को याद किया गया। हमारी सेना ने बहुत ही शौर्य, साहस, बलिदान का परिचय दिया है। और देश में ऐसी परंपरा भी है। हम अपने सैनिकों और उनके परिवारीजनों के लिये सम्मान व्यक्त करते है। पूर्व सैनिकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुये हर संभव सहयोग किया जायेगा। हम चाहते है कि जिले के सभी पूर्व सैनिक मिलकर कोई बड़ा और यादगार कार्य करें।

यह उद्गार आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जिला सैनिक कल्याण एवम पुनर्वास कार्यालय में आयोजित विजय दिवस समारोह में दीप प्रज्वलित एंव शहीदों की चित्र पर माल्यार्पण कर दिये। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि भारतीय सेना का एक गौरवमयी इतिहास रहा है। लगभग 80 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सेना ने आत्म समर्पण कर दिया था। साल 1971 युद्व में भारत ने पाकिस्तान का परास्त किया, जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। यह युद्व भारत के ऐतिहासिक और हर देशवासी के हदृय में उमंग पैदा करने वाला साबित हुआ है। सेना के ऐसे बहुत गौरवशाली अतीत रहे है। उन्होनें कहा कि पूर्व सैनिक युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनको सेना में जाने के लिये तैयार कर सकते है। साथ ही यदि पूर्व सैनिक चाहें तो एक अच्छा सा उपवन तैयार कर सकते है जहां बैठकर जीवन के अनुभवों को साझा कर देशभक्ति का भाव जाग्रत किया जाए।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  गजेन्द्र कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि हमारे जवान बार्डर पर देश की सुरक्षा के लिये माइनस डिग्री में भी सक्रिय होकर देश की रक्षा कर रहे है, जिसकी वजह से हम सब लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते है। जब कोई सिविलियन अपनी ड्युटी करता है तो उसको सुरक्षा का माहौल मिलता है वह भी बार्डर पर लगे सैनिक की वजह से है। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 16 दिसम्बर 1971 में भारतीय सेना के युद्व में शहीद हुये शहीद कृष्ण मुरारी की पत्नी हंसमुखी देवी एंव शहीद रोहन सिंह की पत्नी उमा देवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तथा इस अवसर पर पूर्व सैनिकों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक श्री ओमकार सिंह राजपूत द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर नरेन्द्र कुमार, भारतीय पूर्व सैनिक संघ जनपद कन्नौज जिला अध्यक्ष शिवकुमार सिंह चंदेल सहित अन्य पूर्व सैनिक एवम अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

27 जुलाई को होगी आरओ/एआरओ परीक्षा,जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। फर्रूखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *