कन्नौज : धरना दे रही आशा बहू ने की आत्महत्या की कोशिश

राज्यकर्मी घोषित करने और 18 हज़ार मानदेय की मांग 

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर में सीएमओ दफ्तर के बाहर 14 दिनों से धरने पर बैठी आशा कार्यकत्रियों ने आत्महत्या का प्रयास किया है, अस्पताल और सीएमओ दफ्तर की बिल्डिंग पर चढ़कर नीचे कूदने की कोशिश कर रही आशाओं को साथियों ने समझा-बुझाकर नीचे उतारा, कन्नौज के विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर में सीएमओ दफ़्तर के बाहर आशाओं का प्रदर्शन कई दिनों से जारी है।

कन्नौज में आशा बहुओं का लगातार 14 दिनों से मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को कुछ आशा बहुओं ने मांगे पूरी न होने से हताश होकर आत्महत्या करने की कोशिश की। कन्नौज में आशा कार्यकत्रियों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें उनको राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने 18000 प्रति माह वेतन दिए जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है। इन मांगों को लेकर आशा बहुएं14 दिनों से धरने पर बैठी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे हताश होकर कुछ आशा कार्यकत्रियों ने सीएमओ दफ्तर जो कि अस्पताल परिसर में ही मौजूद है, की छत पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की, इसके बाद वहां मौके पर मौजूद आशा कार्यकत्रियों ने उन्हें समझा-बुझाकर नीचे उतारा।

Check Also

27 जुलाई को होगी आरओ/एआरओ परीक्षा,जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। फर्रूखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *