बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) न्यायिक प्रशिक्षण शोध संस्थान, लखनऊ के निर्देशन मे आज तहसील छिबरामऊ स्थित सभागार में ई-कोर्ट परियोजना आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस सम्बन्ध में जनपद न्यायालय, कन्नौज के सिस्टम अधिकारी प्रदीप कुमार यादव द्वारा अधिवक्ता तथा अधिवक्तागण के लिपिकगण को प्रशिक्षित किया गया। जिसके अन्तर्गत अधिवक्तागण को ई फाइलिंग पर पंजीकरण करना, ऑनलाइन न्यायालय शुल्क जमा करना एवं न्यायालय में ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से चल रही सुविधाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।