कन्नौज : हर घर नल योजना की धीमी प्रगति पर डीएम नाराज़

जल निगम को विंदुवॉर समीक्षा के दिये निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय स्थित हर्षवर्धन सभागार में हर घर जल योजना की समीक्षा बैठक हुई। 

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर जल नल योजना के तहत चयनित ग्रामों में पाइपलाइन लगाने का कार्य  दो एजेन्सियो द्वारा किया जा रहा हैं। द्वितीय एवं तृतीय फेज में 685 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 533 ग्रामों में कार्य चल रहे हैं, जिसके तहत ट्यूबवेल, पम्प हाउस, सोलर पम्प, पावर हाउस एवं ओवर हेड टैंक बनाने के साथ ही एफएचटीसी के अन्तर्गत पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।

उपरोक्त कार्यां में खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि फेज-2, 3 के अन्तर्गत एजेन्सियों द्वारा गत माह के अन्दर जितने भी कार्य किये गये हैं, उसके सम्बन्ध में आइटमवार लक्ष्य के सापेक्ष कितने प्रतिशत कार्य पूर्ण हुए हैं और बचे हुए कार्य कब तक पूर्ण कर दिये जायेंगे, इसकी कार्ययोजना बनाकर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि फेज-2, 3 के अन्तर्गत एजेन्सियों द्वारा जो भी कार्य किये जा रहे हैं, यदि उसमें मानक के अनुसार कोई कमी पायी जाती है तो संबंधित एजेन्सियों को अवगत करायें।

इसी के साथ ही जिन राजस्व ग्रामों में सर्वे एवं डीपीआर बनाये जाने के लिए कार्य दिये गये हैं। उक्त कार्य में खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी राजस्व ग्राम आवंटित किये गये हैं, उन राजस्व ग्रामों का सर्वे कर जल्द से जल्द डीपीआर बनाकर अधिशासी अभियंता जल निगम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन राजस्व ग्रामों में डीपीआर स्वीकृत किये जा चुके हैं, उन राजस्व ग्रामों में जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम,जिला पंचायत राज अधिकारी,संबंधित एजेन्सियों के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

विण्टर वेकेशन : 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल : दिल्ली सरकार

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) दिल्ली सरकार ने 2025 की शुरुआत में सर्दियों की छुट्टियों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *