कानपुर ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन यानी 25 दिसंबर को कानपुर में मेट्रो की शुरुआत हो सकती है। मेट्रो की तरफ से ट्रायल तेजी से किया जा रहा है और चर्चा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चाहते हैं कि अटल जी के जन्मदिन पर कानपुरवासियों को मेट्रो की सौगात दी जाए। क्योंकि अटल बिहारी वाजपेयी का कानपुर से गहरा नाता रहा है। वहीं जिस स्पीड से ट्रायल रन चल रहा है, उसको देखते हुए कयास लगाये जा रहे हैं कि कानपुर वासियों को मेट्रो में सफर की 25 दिसंबर से अनुमति मिल सकती है।
बताते चलें कि मेट्रो का ट्रायल रन काफी तेजी से किया जा रहा है और आरडीएसओ ट्रायल में कम से कम छह सप्ताह का समय लगना था, लेकिन इसका शेड्यूल बदल दिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 10 नवंबर को ट्रायल शुरू किया था और इस हिसाब से 15 जनवरी से पहले कामर्शियल ऑपरेशन की उम्मीद नहीं थी। लेकिन आरडीएसओ की टीम ने 3 शिफ्टों में 24 घंटे ट्रायल किया और इसके कारण ट्रायल का काम 18 दिन में पूरा हो गया। वहीं अब सीआरएस की अनुमति मिलने के बाद आधिकारिक तौर पर मेट्रो के उद्घाटन की तारीख तय कर दी जाएगी।
देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी का कानपुर से गहरा नाता रहा और उन्होंने शहर के डीएवी कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की थी और वह लंबे समय तक अपने पिता के साथ शहर में रहे थे। यही नहीं वह डीएवी हॉस्टल में भी रह चुके हैं और शहर से उनकी कई यादें भी जुड़ी हुई हैं। वहीं सरकार अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर कानपुर मेट्रो शुरू करना चाहती है। फिलहाल उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक ने परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी दिन तिथि की घोषणा की जा सकती है। लिहाजा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली जंाए।
जानकारी के मुताबिक कानपुर में कुल नौ किलोमीटर के दायरे में मेट्रो चलाई जानी है और इसके लिए नौ स्टेशन बनाए गए हैं। कानपुर में आइआइटी, कल्याणपुर, एसपीएम अस्पताल, विश्वविद्यालय, गुरुदेव, गीता नगर, रावतपुर, लाला लाजपत राय अस्पताल और मोतीझील में स्टेशन बनाए गए हैं।
