नवाब बोले धमकाने वाले अफसर निलम्बित न हुए तो सड़को पर निपटेगी सपा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने विनोद दीक्षित अस्पताल पहुँचकर वहाँ कई दिनो से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशा बहुओ का समर्थन करते हुए कहा आज कई दिनों से धरने पर बैठी आशा बहुओ की समस्याओं को सुलझाने की जगह अधिकारियों ने जिस तरह आशा बहुओं को धमकाने का काम किया है उससे प्रतीत होता है कि अधिकारी और प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधि सत्ता मद में चूर है लेकिन सत्ता मद में चूर ये लोग जान ले कि लोकतंत्र में सभी को अपने हक की आवाज उठाने का हक है। इस आवाज को जो भी दबाने की कोशिश करेगा उसकी सत्ता को जनता उखाड़ फेंकेगी। इसलिए जिन अधिकारियों ने आशा बहुओं के साथ बदतमीजी की है उन्हें सरकार तुरन्त निलंबित करे नही तो हम लोग आशा बहुओ के समर्थन में सड़कों पर लड़ाई लड़ने के लिये मजबूर हो जाएंगे। इस मौके विराट मौर्य, अतुल मौर्य, संजीव मिश्रा, सचिन राठौर, उदयवीर यादव, विवेक, कल्लू शर्मा, भूरा यादव आदि लोग मौजूद रहे।