9 दुकानदारों के नमूने फेल,लाखों का जुर्माना

एक अन्य बगैर पंजीकृत व्यापार करने में जुर्माना

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) विगत दिनों एफएसडीए के अधिकारियों द्वारा लिये गये उक्त नमूनों में 9 दुकानों के नमूने फेल आये।जिसके अतिरिक्त 1 के विरुद्ध बगैर पंजीकृत व्यापार करने में जुमार्ना लगाया गया। सभी के विरुद्ध लाखों का जुर्माना लगाया गया।
आपको बतादें कि विगत दिनों एफएसडीए के अधिकारियों द्वारा लिये गये उक्त नमूनों में 9 दुकानों के नमूने फेल आये है जिसमें विजय कुमार का वेजीटेबिल ऑयल अधोमानक पाया गया जिनके विरुद्ध 3 लाख 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। आलम शेर का पैकड सिंगाड़े का आटे का मिथ्याछाप पाया गया, जिनके विरुद्ध 1 लाख 10 हजार का जुर्माना लगाया गया। रमाकांन्त राजपूत का छेना मिठाई अधोमानक पाया गया जिनके विरुद्ध 45 हजार का जुर्माना लगाया गया। अमित गुप्ता का काजू पैक्ड मिथ्या छाप व अधोमानक पाया गया जिनके विरुद्ध 34 हजार का जुर्माना लगाया गया। शैलेश गुप्ता का बूंदी मिठाई अधोमानक पाया गया जिनके विरुद्ध 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। अनुज कुमार का गाय का दूध अधोमानक पाया गया जिनके विरुद्ध 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। विदेश चन्द्र गुप्ता का रंगीन कचरी अधोमानक पाया गया जिनके विरुद्ध 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। योगेन्द्र सिंह का सरसों का तेल अधोमानक पाया गया जिनके विरुद्ध 13 हजार का जुर्माना लगाया गया। गिरीश चन्द्र सक्सेना का छेना मिठाई बाहय पदार्थ युक्त पाया गया जिनके विरुद्ध 12 हजार का जुर्माना लगाया गया। जिसके अतिरिक्त दीपू प्रजापति द्वारा बगैर पंजीकृत व्यापार करने में 15 हजार का जुर्माना लगाया गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *