मैनपुरी। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। धरातल पर उतरकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। पत्रकारों से पूछे गए सवालों का बखूबी जवाब दे रहे हैं और तो और नेता जी के पद चिन्हों पर चलते हुए ढ़लने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, अखिलेश यादव मैनपुरी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने बीजेपी और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। सपा मुखिया ने कहा कि सरकार के कुछ मंत्री विदेशों में इंवेस्टमेंट को लाने के लिए गए थे, लेकिन कोई भी यहां आना नहीं चाहता है।उन्होंने कहा सरकार तो डबल इंजन की है लेकिन डिब्बे सब खाली हैं।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …