लगातार बढती मंहगाई से आम आदमी को दो वक्त की रोटी जुटाने में भी हो रही मुश्किल: सीएम केजरीवाल

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 6 महीने और बढ़ाई फ्री राशन योजना, सीएम ने पीएम मोदी से भी की अपील


नई दिल्ली। (आवाज न्यूज व्यूरो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महंगाई लगातार बढ रही है जिससे आम आदमी को दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं कोरोना की वजह से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। इसलिये सीएम केजरीवाल ने राजधानी के लोगों के लिए फ्री राशन योजना छह महीने के लिए बढ़ा दी है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले राशन को 6 महीने और बढ़ाने की अपील भी की है। जिसमें कहा है,‘‘प्रधानमंत्री जी गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया छह महीने और बढ़ाया जाए।’’
बताते चलें कि शुक्रवार को केंद्र सरकार में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के सचिव सुधांशु पांडे ने कहा था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यानी पीएमजीकेएवाई के तहत गरीबों को नवंबर के बाद मुफ्त राशन शायद नहीं मिलेगा। इसके साथ उन्होंने कहा,’ देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है, इसीलिए मुफ्त राशन देने की योजना को नवंबर से आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।’

Check Also

कन्नौज : नोडल अधिकारी चर्चित गौर ने की विकास कार्यों की समीक्षा

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)।  नामित जनपदीय नोडल अधिकारी चर्चित गौर, ए0सी0ई0ओ0 यूपीसीडा द्वारा जल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *