बरेली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मंडल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर रेलकर्मचारियों को उन्नत्त चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर प्रयत्नशाील है। चिकित्सा व्यवस्था को बेहत्तर बनाने के लिए चिकित्सालय में हाँस्पिटल मैनेजमेंट इन्फाॅरमेशन सिस्टम लागू की गई है। रेलवे चिकित्सालय के बहिरंग विभाग में रेल कर्मियों की सुविधा हेतु उन्नत तकनीक पर आधारित आधुनिक प्रक्रिया के अन्तर्गत क्यूआर कोड का प्रावधान किया गया है। यह क्यूआर कोड प्रत्येक चिकित्सक कक्ष के बाहर लगाया गया है।
रोगी रेल कर्मचारी उपचार हेतु दिखाये जाने वाले डाँक्टर के कक्ष के बाहर लगे क्यूआर कोड हाँस्पिटल मैनेजमेंट इन्फाॅरमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) मोबाइल एप से स्कैन कर डाँक्टर को दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सम्बधित डाँक्टर को दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन काउन्टर पर भी इस तरह की व्यवस्था की गई है। रजिस्ट्रेशन के उपरांत डाँक्टर आनलाइन ही सभी जाँच रिपोर्ट देखकर दवा लिख देते हैं। जिससे आनलाइन दवा काउन्टर से प्राप्त की जा सकती हैं। आनलाइन पैंथोलाॅजी जाँच रिपोर्ट आनलाइन चिकित्सक को उपलब्ध हो जाती हैं। इसके अतिरिक्त आगे जब भी डाॅक्टर उपचार करेंगे तो उन्हें रोगी की सारी जाँच रिपोर्ट एवं दवा का विवरण भी आनलाइन दिख जायेगा, जिससे रोग का इतिहास जानकर डाॅक्टर को सुविधा होगी तथा रोगी को रजिस्ट्रेशन हेतु अनावश्यक कतार में नहीं लगना होगा। यहाँ तक कि लोकल पर्चेज की दवायें भी डाॅक्टर द्वारा आनलाइन लिख दी जाती हैं। जिससे निर्धारित समय में सम्बन्धित काउन्टर से दवा प्राप्त की जा सकती है। क्यूआर कोड रजिस्ट्रेशन की सहायता से रोगी रेफरल रेलवे अस्पताल में भी चिकित्सक को दिखाकर उपचार करा सकता है। दवा प्राप्त होने पर मोंबाइल पर हाँस्पिटल मैनेजमेंट इन्फाॅरमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) के माध्यम से दवा प्राप्ति का विवरण एवं जाँच रिपोर्ट देखी जा सकती है। इसके साथ ही मंडल रेलवे चिकित्सालय में आटोमेटेड हेमेटोलाॅजी इनलाईजर (5 पार्ट) अत्याधुनिक मशीन के लग जाने से समस्त रेल कर्मचारी एवं उनके परिजन लाभान्वित हो रहे हैं। इस अत्याधुनिक मशीन के द्वारा रोगी अपने रक्त से संबंधित सम्पूर्ण जाँच जैसें-सीबीसी, ब्लड कैंसर, हिमोग्लोबिन, एमसीएससी, डब्ल्यूबीसी इत्यादि कि जाँच करा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त मंडल रेलवे चिकित्सालय में रेल कर्मचारियों के बच्चों के अंतरंग उपचार हेतु तीन कक्ष प्रत्येक दो-दो बिस्तर से युक्त कुल छह बिस्तरों का एक बच्चा वार्ड भी विगत् दिनों से कार्यशील कर दिया गया हैं। इस प्रकार मंडल रेलवे चिकित्सालय भविष्य में रोगी रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के सुविधापूर्ण उपचार के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेगा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …