‘‘सरकार ने पिछड़ों का हक मारने के लिए जानबूझकर गलत आरक्षण कराया’’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने सरकार पर जानबूझकर गलत आरक्षण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा दलितों, पिछड़ों और शोषित वर्ग की विरोधी है। उन्होंने कहा कि सरकार यदि बिना पिछड़ों को बगैर आरक्षण दिए चुनाव कराती है तो आप आंदोलन करेगी। आप सांसद ने कहा कि जब आयोग का गठन करके आरक्षण दिया जाना था तो सरकार ने आयोग का गठन क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ों का हक क्यों मार रही है। सरकार ने पहले नौकरी में आरक्षण छीना और अब चुनाव में आरक्षण छीन रही है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …