कोतवाली प्रभारी ने कहा शातिर अपराधी बचेगा नहीं, आरोप निराधार
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) रुपए के लिए पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए नगर का एक परिवार पलायन कर गया। घर के दरवाजे पर मकान बिक्री करने की नोटिस लगा दी और ताला डालकर परिवार चला गया। मामले को लेकर पीड़ित ने एसपी से लेकर प्रधानमंत्री तक को पत्र भेजा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बगिया फजल इमाम मोहल्ला निवासी सोहराब अपने परिवार के साथ पलायन कर गया। जाने से पहले उसने अपने मकान के दरवाजे पर पेंटर से लिखवाया कि “कला चौकी प्रभारी आनन्द कुमार मिश्रा फर्जी मुकदमा लगाने की धमकियां देते हुए उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। इसके विरोध में हम कन्नौज से जा रहे हैं, हम पलायन कर रहे हैं, यह मकान बिकाऊ है।”
इतना लिखवाने के बाद परिवार घर छोड़कर कहीं चला गया। दरवाजे पर लिखी नोटिस पढ़ने के लिए मोहल्ले के लोग वहां एकत्र हो गए। पड़ोसियों ने बताया कि मारपीट के एक मामले में पुलिस ने सोहराब के खिलाफ कार्रवाही की थी। पुलिस द्वारा उस पर गैंगस्टर लगाने की धमकी दी जा रही थी। गैंगस्टर से बचने के लिए 50 हजार रुपए की डिमांड पुलिस कर रही थी, जिससे सोहराब और उसका परिवार परेशान था।
मोहल्ले वालों ने बातचीत करते हुए बताया कि 20 मई को एसबीएस कॉलेज के ग्राउंड पर कुछ युवकों की आपस में मारपीट हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोप है कि इसी मामले में पुलिस उन लोगों को चौकी बुला रही थी। पुलिस द्वारा कथित रूप से प्रत्येक आरोपी से 50-50 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी। आरोप है कि रुपए न देने पर गैंगस्टर लगा देने की धमकी मिल रही थी, जिससे परेशान होकर सोहराब और उसका परिवार पलायन कर गया।
सोहराब ने पुलिसिया उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी यूपी, जिलाधिकारी कन्नौज और पुलिस अधीक्षक कन्नौज को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेज कर मामले की शिकायत की है। सोहराब ने कहा कि वह मजदूर है और प्रतिदिन 300-400 रुपए कमा पाता है। इतने कम पैसों से परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है तो पुलिस को 50 हजार रुपए कहां से दे पाएगा।
सदर कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह का कहना है कि अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। किसी कीमत पर अपराधी बचने नहीं पाएंगे। बगिया फजल इमाम मोहल्ला के रहने वाले सोहराब और उसके साथी पेशेवर अपराधी हैं। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए पलायन करने और घर बेचने जैसे हथकंडे अपना रहा है। पुलिस अपना काम करेगी। उन्होंने आरोप को पूरी तरह निराधार बताया।