फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नव वर्ष पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में आज शहर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने मीटिंग में आये सभी सम्भ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। उन्होने कहा कि सभी सम्भ्रांत नागरिक नव वर्ष में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की सहायता करेें, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था और शौहार्द का वातावरण बना रहे।
