‘‘अखिलेश के निर्देश पर सपाई शुरू करेंगे जेल भरो आंदोलन’’
‘‘फूलबाग में लगे ‘समाजवादी-संघर्ष के आदी’ के नारे’’
कानपुर।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर के फूलबाग में ‘समाजवादी-संघर्ष के आदी’ नारे के साथ रविवार दोपहर को सपाइयों का सत्याग्रह समाप्त हो गया। ये सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी और दूसरे सपाइयों पर लगाए गए मुकदमों के खिलाफ फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर सत्याग्रह कर रहे थे। सत्याग्रह के संयोजक आर्यनगर विधायक अमिताभ वाजपेयी ने कहा कि सपाइयों के उत्पीड़न के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन जारी रखा जाएगा।
अगर शहर में तैनात अफसरों की जांच करा ली जाए तो करोड़ों की संपत्ति निकलेगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्देश मिलने के बाद सपाई जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे। हाजी इरफान को फंसाकर भाजपा सोचती है कि सीसामऊ विधानसभा से चुनाव जीत लेंगे। लेकिन अगली बार भी विधायक इरफान सोलंकी भारी मतों से जीतकर पुनः बनेगें।
सत्याग्रह की अध्यक्षता कुतुबुद्दीन मंसूरी और संचालन वरिष्ठ सपा नेता नसीम रजा ने किया। इस मौके पर कैंट विधायक मो. हसन रूमी, पूर्व विधायक रामकुमार, संयुक्त मोर्चा के सुरेश गुप्ता, मो. उस्मान, अशोक तिवारी, आरपी कनौजिया, प्रदीप यादव, नंदलाल जायसवाल, रेखा यादव, सुभाष द्विवेदी, आकाश यादव आदि रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …