प्रिवी काउंसिल से लेकर उच्चतम न्यायालय और आयोगों, ट्रिब्यूनल्स तक के फैसले एक क्लिक पर उपलब्ध
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में अब एक क्लिक पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक के फैसले आन लाइन उपलब्ध होंगे। जिले में जिला प्रशासन ने ई लाइब्रेरी की सुविधा की शुरुआत की है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के कार्यालय कक्ष में डिप्टी कलेक्टर गरिमा सिंह ने आज एक फैसला ऑनलाइन पढ़कर इस लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। न्यायिक पुस्तको के लिए विख्यात ईबीसी की सदस्यता लेने के बाद कम्पनी ने कलेक्ट्रेट के कुछ निर्धारित कम्प्यूटर्स पर यह लाइब्रेरी उपलब्ध करा दी है। इस लाइब्रेरी की खास बात यह है कि इसमें प्रिवी काउंसिल से लेकर आज़ाद भारत मे सभी उच्च न्यायालयों, आयोगों, ट्रिब्यूनल और राजस्व परिषद के सभी महत्वपूर्ण फैसलो के लिंक और फैसले विस्तार से उपलब्ध है। इसके साथ ही किसी भी न्यायालय का निर्णय 72 घण्टे बाद इस लाइब्रेरी में उपलब्ध हो जाएगा। इतना ही नही इस पर उपलब्ध फैसलो को मूल फैसले की ट्रू कॉपी के तौर पर प्रयोग किया जा सकेगा।
लाइब्रेरी के बारे में बताते हुए डिप्टी कलेक्टर गरिमा सिंह ने कहा कि इस ई लाइब्रेरी के प्रयोग के तौर तरीके जानने समझने के लिए शीघ्र ही एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। इसमे कलेक्ट्रेट स्टाफ के अलावा जिले के शासकीय और प्रमुख अधिवक्ता भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ताकि इस ई लाइब्रेरी का अधिकाधिक लाभ जिले को मिल सके।
गरिमा सिंह ने कहा कि अभी जिले की कलेक्ट्रेट में उपलब्ध कराई जा रही यह सुविधा फिलहाल निःशुल्क है।