सड़क सुरक्षा माह का विधायक एंव डीएम ने किया शुभारम्भ,प्रचार वाहन रवाना

विधायक ने सभी अधिकारी कर्मचारी एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा नियमों की दिलाई शपथ

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश पाने के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ भोजपुर विधायक एंव डीएम ने किया।
आपको बतादें कि प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश पाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के अनुक्रम में पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है यह दिनांक 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक मनाया जाएगा। भोजपुर विधायक नागेंद्र राठौर ने सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्ष 2022 में जनपद फर्रुखाबाद में 371 सड़क दुर्घटनाओं में 171 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 241 व्यक्ति घायल हुए हैं जनपद फर्रुखाबाद के लिए यह बहुत बड़ी जनहानि है। जिसके उपरांत विधायक ने जनमानस द्वारा सड़क सुरक्षा के नियम के पालन न करने पर चिंता जताई तथा सभी से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें इसके अतिरिक्त विधायक ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों को विद्यालय स्तर पर आयोजित करने के महत्व को रेखांकित किया। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत समस्त थाना ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर प्रचार कराया जाए।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा की सभी का जीवन अनमोल है इसलिए वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें। परिवहन तथा यातायात विभाग कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करने एवं पूरे जनपद में प्रभावी जन जागरूकता लाए। शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी विद्यालयों में प्रातः कालीन सभा के अवसर पर प्रतिदिन यातायात नियमों की शपथ दिलायें। छात्रों से सड़क सुरक्षा विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाए
सड़क सुरक्षा के नियमों को पूरे जनपद में प्रचारित करना के उद्देश्य से प्रचार वाहन को विधायक भोजपुर नागेंद्र राठौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, इस प्रचार वाहन में वीडियो क्लिप्स के माध्यम से जनपद के प्रमुख चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रचार किया जाएगा यह प्रचार वाहन जनपद में 15 जनवरी तक संचालित रहेगा
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद प्रजापति, क्षेत्राधिकारी नगर ,क्षेत्राधिकारी अमृतपुर , ऐ आर टी ओ प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी,कर्मचारी एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *