आवाज न्यूज के सम्पादक आरके यादव के आवास पर आयोजित हुई गोष्ठीफर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नेटवर्क बाजार में असीम सम्भावनाओं को बताने के लिये एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जहाँ बताया गया कि बेरोजगारी अपना पैर पसार रही है वहीं दूसरी और मोदी केयर जैसी कंपनी युवाओं को रोजगार और अपना व्यवसाय करने का नया अवसर प्रदान कर रही है। मोदी केयर ज्वाइन कर आप भी कुछ महीनों की कड़ी मेहनत के साथ अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
शहर के मोहल्ला नई बस्ती स्थिति डॉ० आर के यादव के आवास पर आयोजित गोष्ठी में पंहुचे मोदी केयर के डायमंड डायरेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मोदी केयर एक नेटवर्क मार्केटिंग अथवा एमएलएम आधारित कंपनी है। मोदी केयर 12 कैटेगरी के 850 से अधिक प्रोडक्ट बनाती है और अपने लाखों कंसल्टेंट के जरिये अपना सामान बेचती है। मोदीकेयर अपने सामान को बेचने के लिए कंसल्टेंट हायर करती है और यही कंसल्टेंट अन्य लोगो को कंसल्टेंट अथवा डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अपने टीम में जोड़ते हैं और मोदी केयर के प्रोडक्ट को खुद भी यूज करते हैं और अपने साथी कंसल्टेंट को भी इस प्रोडक्ट को यूज करने की सलाह देते हैं और इसी के बदले कंपनी कंसलटेंट अथवा डिस्ट्रीब्यूटर को कमीशन के रूप में पैसे देती है। कंसल्टेंट जितना अधिक प्रोडक्ट बेचेगा उतना अधिक उनको कमीशन मिलता है। दूसरे शब्दों में कहें तो कंसल्टेंट की इनकम उसके और उसके टीम द्वारा किये गए बिजनेस वॉल्यूम ( ) पर निर्धारित होती है। जैसे-जैसे आपकी टीम और सेल वॉल्यूम बढ़ता है वैसे-वैसे आपका लेवल बढ़ता है और उसी प्रकार आपकी इनकम और रॉयल्टी इनकम बढ़ती है। एक अच्छा कंसल्टेंट मोदी केयर के साथ जुड़ कर महीने के करोड़ रूपये तक की रॉयल्टी कमा सकता है। इस दौरान मोदी केयर कम्पनी के उत्पाद भी दिखाये गये। इस मौके पर प्रदीप भारद्वाज, रावेन्द्र सिंह, हरीओम दयाल, डॉ० एके कुलश्रेष्ठ, एमए शाह व प्रीती बाथम,मोहिनी मिश्रा,सीमा सिहं,अभिषेक कुशवाहा,एसके सिहं,राकेश शाक्य,यशपाल सिहं,विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
