बरेली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) इज्जतनगर मंडल के कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद रेल खण्ड के जसोदा-गुरसहायगंज रेलवे स्टेशनों के मध्य 28 दिसम्बर, 2022 को कड़ाके की सर्दी एवं घने कोहरे में रात्रि पैट्रोलिंग के दौरान पैट्रोलमैन श्री ओम हरि ने देखा कि किमी संख्या 99/10-11 रेलपथ पर एक रेल फ्रेक्चर हुआ है। श्री ओम हरि ने तत्काल ट्रैक संरक्षित करके स्टेशन मास्टर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ), कन्नौज एवं मंडल नियंत्रण कक्ष को रेल फ्रेक्चर की सूचना दी तथा संरक्षित एवं सुरक्षित ट्रेन संचलन के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए सुचारू रूप से रेल यातायात का संचालन सुनिश्चित किया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ), कन्नौज के अधीन कार्यरत ट्रैक मैंटेनर श्री ओम हरि को संभावित रेल दुर्घटना को टालने के लिए रुपये दो हजार का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ताकि मंडल पर कार्यरत अन्य सहरेल कर्मचारी भी इनसे प्रेरणा लेकर पूरी जागरुकता, कर्मठता, सजगता एवं सतर्कता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। साथ ही उनके मनोबल में वृद्धि हो तथा वे कर्तव्य पालन में सदैव उत्साहित रहें। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने श्री ओम हरि को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे पैनी दृष्टि रखने वाले पेट्रोल मैन अपने निष्ठापूर्ण प्रत्ययों से इज्जतनगर मंडल को गौरवान्वित कर रहे हैं। ऐसे कर्तव्यनिष्ठ एवं कर्मठ रेल कर्मियों पर पूरा रेल प्रशासन गर्व करता है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …