सदर विधायक मेजर ने नगर पालिका में बैठक कर सम्बन्धित को दिये दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने टाउन हॉल स्थित फर्रुखाबाद नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार,नायाब तहसीलदार मोनिका तिवारी एवं सफाई कर्मचारियों के साथ शहर के विकास स्वच्छता जैसे विभिन्न मुद्दों पर बैठक की एवं नगर पालिका से संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ।
बैठक आरंभ होने से पूर्व सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बैठक परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र ना लगे होने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल प्रभाव से अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार को चित्र लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद नगर पालिका में विगत वर्षों में शासन की मंशा के विपरीत कार्य हुआ चूकिं प्रदेश की योगी सरकार नगरपालिका के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दे रही है नगर पालिका को सरकार के द्वारा शहर के विकास के लिए बड़ी तादात में धन आवंटित किया जा रहा है शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए शासन की ओर से निरंतर प्रयास किया जा रहा है लेकिन विगत वर्षों में पारदर्शिता के साथ कार्य नहीं हुआ सर्दी के मौसम में भी जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर ध्यान नहीं दिया गया शहर चारों ओर से गंदगी से भरा हुआ है शहर की गलियों तिराहा एवं चौक चौराहों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिसके कारण आम जनमानस को समस्याएं उत्पन्न होती है उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका रविंद्र कुमार को दिशा निर्देश देते हुए कहा शहर में कूड़े के निस्तारण के लिए कार्य योजना बनाई जाए ताकि आम जनमानस को कूड़े की समस्या से निजात दिलाया जाए। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहरों में विभिन्न स्थानों को चिन्हित करके वहां अलाव की व्यवस्था की जाए किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि उस स्थान पर आम जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध कराई जाए। नगर पालिका द्वारा चिन्हित अलाव स्थानों इस संख्या को बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पूरा शहर आवारा जानवरों एवं बंदरों से परेशान है जिस को ध्यान में रखते हुए आवारा बंदरों को पकड़ने के लिए पूरी कार्ययोजना बनानी है आवारा कुत्तों को भी पकड़वाने के लिए भी कार्य हो। उन्होंने पटेल पार्क को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। नाली और नालों की सफाई के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए ताकि आने वाले दिनों में शहर में जलभराव की समस्या से भी निजात मिले। शहर में खराब पड़ी हुई स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि कोहरे में आम जनमानस को असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने फर्रुखाबाद को क्लीन और ग्रीन बनाने के निर्देश दिए। सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी अलाव एवं सफाई चीफ विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *