एआरटीओं एंव टीएसआई ने सड़क सुरक्षा माह के तहत किया जागरुक
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करें और दुघर्टना से स्वयं तो सुरक्षित रहेंगे ही और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। यह बात एआरटीओं एंव टीएसआई ने शहर के बसअड्डा स्थित यातायात करने वाले नागरिकों को जागरुक करते हुए कही।
यातायात प्रभारी रजनेश यादव ने जागरुक करते हुए कहा कि नव युवक 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही वाहन को ड्राइव करें और वाहन चालक हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। नशे की स्थिति में वाहन न चलायें और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे। वाहनों पर स्टंट न करें एंव तेज गति से वाहन न चलाऐं।