नगदी एंव आभूषणों सहित चार अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में,भेजा जेल

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक के क्राइम कंट्रोल सपने को साकार करते हुए थाना जहानगंज प्रभारी बलराज भाटी के सख्त तेवरों के चलते थाने की पुलिस ने आज चोरी के मामले में गिरोह के 4 अभियुक्तों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस को नगदी,आभूषण एंव अवैध असलाह बरामद हुए।
जानकारी के अनुसार थाना जहानगंज पुलिस ने आज चोरी के मामले में 4 अभियुक्त बंदायू नि0 सद्धाम पुत्र मंगे,नवीव पुत्र निसार,सादिक पुत्र फजल हुसैन,महनुद्दीन को ग्राम दुनाया मोड़ थाना नबावगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस कासे छानबीन मेें सोने के आभूषण,चांदी के आभूषण,62 हजार की नगदी,3 अवैध देशी तंमचा,6 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।

Check Also

अगले 25 साल के विजन का गवाह बनेगा मानसून सत्र,सीएम बोले : लगातार 24 घंटे होगी चर्चा

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *