18 जनवरी को हैदराबाद जाएगें सपा मुखिया अखिलेश यादव,केसीआर की रैली में होंगे शामिल

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैदराबाद में 18 जनवरी को केसीआर के नेतृत्व में होने वाली रैली में हिस्सा लेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर असमंजस जताते हुए कहा कि पार्टी नेताओं से विचार विमर्श के बाद फैसला लेंगे। वह पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देकर कहा कि हम सब संकल्प लेते हैं कि स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलकर देश व प्रदेश से नफरत की राजनीति खत्म करेंगे।
श्रीयादव ने कहा कि 2024 में जनता परिवर्तन करेगी। इंवेस्टर्स समिट के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। कहा कि कोई बताएगा कि पहली समिट से कितनों को रोजगार मिला है। समिट के नाम पर सिर्फ झूठ बोला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि काशी में लोग सीखने आते हैं। वह वैराग्य का स्थान है। सरकार वहां की सुंदरता खत्म कर रही है। नाव पर्यटन को तबाह किया जा रहा है। सपा सरकार की योजना थी कि नदियों की सफाई के लिए पहले नाले बंद किए जाएंगे। गोमती में काफी काम हुआ, लेकिन सरकार बदलने के बाद फिर से वह बदहाल हो गई है। इसी तरह जेपीएनआईसी को भी जांच के नाम पर लटकाया जा रहा है। अखिलेश ने मांग की कि सरकार जोशीमठ के पीड़ितों को मुआवजा देकर उनके पुनर्वास का इंतजाम करें।
इस दौरान पूर्व सपा सांसद कवि उदय प्रताप सिंह ने कहा कि गांधी के सपनों को लेकर पार्टी आगे बढ़ेगी। गांधी हमारे आदर्श हैं। विवेकानंद और लोहिया सभी चाहते थे कि हमें सिर्फ आजादी नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन भी चाहिए। इस मौके पर पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के संघर्षों पर आधारित कलेंडर का विमोचन भी किया गया।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *