फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जयंती अवसर पर हिन्दू महासभा शहर में वंदेमातरम् यात्रा निकालने जा रही है जिसको भव्य रुप देने के लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश ने एड़ी चोटी की ताकत लगा दी है जिसकी आज हिन्दू महासभा के समस्त पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई।
श्री मिश्रा ने हिन्दू महासभा के समस्त पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष बोस का जन्म दिन है। जिसके उपलक्ष्य में हिन्दू को जागरुक करने के लिए बनाई गई संस्था हिन्दू महासभा द्वारा यात्रा निकाली जाएगी। सभी पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता अपने पदों के हिसाब से जिम्मेदारी लें और यात्रा में ज्यादा से ज्यादा हिन्दू भाईयों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। इस यात्रा में जनसैलाब उमड़ने वाला है। जय श्री राम के नारे के साथ इस यात्रा को सफल बनायेगें।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …