फर्रुखाबाद विकास मंच में युवा नगर अध्यक्ष की घोषणा,रिंकू राजपूत को मिली जिम्मेदारी
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद के जाने-माने समाजसेवी मोहन अग्रवाल द्वारा जनहित में चलाई जा रही सामाजिक संस्था फर्रुखाबाद विकास मंच में आज युवा नगर अध्यक्ष की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष मोहन अग्रवान ने नवीन युवा नगर अध्यक्ष रिंकू राजपूत को जनहित में कार्य करने हेतु अहम जिम्मेदारी दी।
इस अवसर पर फर्रुखाबाद विकास मंच अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने कहा कि फर्रुखाबाद विकास मंच सामाजिक संगठन है उसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। हमारा मुख्य उद्देश्य जन सेवा करना है और पिछले कई वर्षों में हमने इस कार्य को अपने पूरे मनोयोग से किया हैं। इस बार मार्च महीने से हम अपनी जलसेवा को पूरे जनपद में और बड़े स्तर से शुरू करंेगे। संगठन को घर-घर पहुंचाने के लिए कई विंग बनाई जायेगी। फर्रुखाबाद विकास मंच एक परिवार है, जिसमें हजारों लोग शामिल हैं और उनका परिवार बढ़ रहा है। विकास मंच का हर कार्यकर्ता अपने-अपने मोहल्ले गली में दीन दुखियों वंचितों की मदद करें, जिससे कि संगठन का मुख्य उद्देश्य फलीभूत हो सके।
इस अवसर पर राहुल जैन,अमन जैन, आकाश गुप्ता, शनि गुप्ता, दुष्यंत, जयवीर, ऋषि गुप्ता, सैफ, अंकुर मिश्रा, प्रथम मिश्रा, अवनीश गुप्ता, अभिषेक गिहार, गुड्डू वरसी, दीपक बाथम, आदि लोग उपस्थित रहे।