फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बच्चों की झिझक मिटाने के लिए परिक्षा पर चर्चा का अभियान चलाया गया। जिसकी परीक्षा राष्ट्रीय लेवल पर 27 जनवरी को होगी। इसके अलावा समासेवी मिथलेश अग्रवाल द्वारा ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गई है। जिसकी परीक्षा 20 जनवरी को होनी है। यह जानकारी सांसद मुकेश राजपूत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होने बताया कि बच्चों की झिझक मिटाने के लिए परीक्षाएं कराई जा रही हैं। जिसमें प्रथम व द्वितीय तृतीय पुरस्कार पाने वाले बच्चों को प्रथम पुरस्कार 5100 मिलेगा,द्वितीय पुरस्कार 3100, तृतीय पुरस्कार 2500 की धनराशि पुरुस्कृत की जाएगी। इसके अलावा 10 टॉपर बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। यह परीक्षायें 20 जनवरी और 27 जनवरी को आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम की आयोजक मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि 20 जनवरी से ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता सीपी इंटरनेशनल स्कूल में कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं पूरे देश में कराई जा रही हैं। जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षाएं ढाई घंटे चलेगी। 17 तारीख से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। पूरे जिले में लगभग 1000 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक है। 27 तारीख को बड़ा कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपे डर को दूर किया जाएगा। इसमें मार्गदर्शक डॉक्टर आदर्श कुमार त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक, संयोजक डॉक्टर संदीप कुमारचतुर्वेदी, आयोजक विद्यालय विनोद चंद शर्मा सीपी इंटरनेशनल स्कूल होंगे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …