लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए बूथ के मतदाताओं से लेकर मोदी-योगी सरकार की योजनाओं का डाटा प्रबंधन करेगी। 18 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय में होने वाली बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों को डाटा प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे।
भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए बूथ के मतदाताओं का पूरा डाटा बैंक तैयार करेगी। मतदाताओं के साथ मोदी योगी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का भी डाटा जुटाया जाएगा। जिले के मतदाताओं का जातीय समीकरण, बूथ से लेकर प्रदेश तक कार्यकर्ताओं और प्रभारियों, विचार परिवार के संगठन से जुड़े सदस्यों का भी ब्यौरा संकलित किया जाएगा। जिला स्तर पर पार्टी के कामकाज में सूचना प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक उपयोग करने और सोशल मीडिया के जरिये लोगों जुड़े रहने का मंत्र दिया जाएगा।