दो टीमें मुआयना कर देंगी स्टेटस रिपोर्ट
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उधरनपुर में काली नदी के पुल पर दरार आ गयी है। दरार देखते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी। अब टीम पुल का सर्वे करेगी। उसके बाद ही भारी वाहनों के लिए निर्णय लिया जाएगा। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के विशेषज्ञ मौके का निरीक्षण कर स्टेटस रिपोर्ट देंगे उसके बाद मरम्मत की कार्रवाई की जाएगी।छिबरामऊ के उधरनपुर स्थित काली नदी के पुल पर लोगों को दरार दिखी। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुल पर दरार की जानकारी दी। इधर, फर्रुखाबाद चौराहे पर ही पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया, जो फर्रुखाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रोकते दिखे। फर्रुखाबाद के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जोध कुमार ने बताया कि फिलहाल एहतियात के तौर पर भारी वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है। एक टीम भेजकर पुल की जांच कराई गई थी। जल्द ही दूसरी टीम मौके पर भेजी जाएगी। जिसके बाद भारी वाहनों के आवागमन पर निर्णय लिया जाएगा।