कन्नौज : नेहरू युवा केन्द्र ने किया जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नेहरू युवा केन्द्र कन्नौज के तत्वावधान मे बहादुरपुर तिर्वा में 2 दिवसीय जिला  स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी गिरिशानंद महाविद्यालय  के खेल मैदान में किया गया, जिसमे तिर्वा के विधायक कैलाश राजपूत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहें। विधायक ने जनपद के युवाओं को स्वयंसेवा एवं खेल के क्षेत्र में बढावा देने के लिए नेहरू युवा केंद्र की प्रशंसा की  एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

युवाओं की दौड प्रतियोगिता में   800 मीटर दौड  में प्रथम सौरभ तालग्राम के रहे तो द्वितीय कुलदीप तृतीय हसेरन के संदेश रहे तो वही 400 मीटर की दौड़ में अमित राजपूत छिबरामऊ के विजेता रहे तो द्वितीय राशिद कन्नौज ब्लॉक तो तृतीय शिवम राजपूत तालग्राम के रहे . युवतियों में 800 मीटर में कन्नौज ब्लॉक की नीरजा प्रथम , रजनी द्वितीय, रामाकांति तृतीय रही तो वही 400 मीटर महिला में नीरजा स्वाति पाल सौरिख ने बाजी मारी l

बालीबाल प्रतियोगिता में उमर्दा की टीम विजेता तो तालग्राम उपविजेता घोषित रही. कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम  कन्नौज तो उपविजेता उमर्दा रहा  और महिला कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता कन्नौज ब्लॉक की लड़किया रही  l  तो वही लंबी कूद पुरुष  में संजीव कठेरिया प्रथम, द्वितीय आलम खान गुरसहायगंज, तृतीय अमित राजपूत छिबरामऊ  तो लंबी कूद महिला  में स्वाति पाल ने प्रथम, अंजली बाथम द्वितीय, जया बाथम ने तृतीय स्थान पर बाजी मारी l

कार्यक्रम में, कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किया गया, पुरस्कार वितरण समारोह में माननीय विधायक कैलाश राजपूत, महाविद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्या,  नेहरू युवा केन्द्र कन्नौज के जिला युवा अधिकारी श्री रोहित त्रिपाठी, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री अंशु अग्रवाल , यूथ अवॉर्डी विवेक सैनी आदि के व्दारा किया गया.

कार्यक्रम में  दौड प्रतियोगिता, लंबी कूद , में शिवम जी  ने बालीबाल , कबड्डी में चंद्रभान जी ने रैफ्री की भूमिका का निर्वाहन किया.

कार्यक्रम में चक्रेश पांडेय,   एनवाईवी मुस्कान, दीपाली,  राजेन्द्र, जानू , अभिषेक, कौशल किशोर पाल, संदीप कुमार, गौतम सिंह, प्रदीप कुमार, रितेश , अजमेर , प्रतीक्षा , प्रियंका, लक्ष्मी, अजीत , सक्षम, अमन, विमलेश, सचिन, मधु, स्वाति राजपूत, अनुज पटेल, प्रशांत राजपूत, प्रशांत पटेल, अभय, अवनीश अभिनव मिश्रा, अवनीश पाल , मोहित कुमार, पवन, अंशुल,आदि ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया.

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *