फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फसल बर्बाद होने से खफा ग्रामीणों ने सैकड़ो आवारा मवेशी घेरकर तहसील परिसर में बंद कर दिए, जिससे तहसील में हड़कंप मच गया। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठी बरसाई।
अमृतपुर तहसील क्षेत्र में आवारा मवेशी को लेकर किसान काफी परेशान हैं। सरकार द्वारा बनाए गए गौशाला आवारा मवेशियों के लिए नाकाफी साबित हो रहे हैं। एक तरफ तो सरकार का बजट भी गायों की देखरेख में खर्च हो रहा है लेकिन इसके बाद भी गौशाला से ज्यादा आवारा मवेशी आज भी किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं।
बता दें कि जब किसानों के लाख प्रयास के बाद भी आवारा मबेशी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसानों ने क्षेत्र में घूम रहे तकरीबन 12 सैकड़ा आवारा मबेशियों को घेरकर तहसील परिसर में लाकर बंद कर दिया। इसके साथ ही किसानों ने हंगामा भी किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं हुआ और फिर पुलिस ने किसानों को पीटना शुरू कर दिया।
वहीं इस मामले में जब किसानों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी बात से परेशान होकर किसानों ने नगला हुसा, आसमपुर, बली पट्टी, रानी गांव, अमृतपुर, ताजपुर, नयागांव, हरिहरपुर, भाऊपुर चैरासी से आने वाली गायों को पकड़कर तहसील में बंद कर दिया।
वहीं एसडीएम ने मीडिया को बताया कि शरारती तत्वों द्वारा आवारा गोवंशों को लाया गया था, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति ने बताया कि आवारा जानवरों को गौशाला में भेजा जा रहा है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …