कन्नौज : पूर्व चेयरमैन की परफ्यूम फैक्टरी में तेज धमाके से फट गया बॉयलर

एक मजदूर की मौत, फैक्टरी स्वामी के एक बेटे समेत 5 घायल

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्युज ब्यूरो) एक परफ्यूम फैक्ट्री में मंगलवार देर रात तेज धमाके के साथ स्टीम बॉयलर फट गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि कारखाना मालिक और पूर्व चेयरमैन के बेटे समेत 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिनमें से 3 गम्भीर घायलों को लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। कोतवाली पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है।

कन्नौज के हाजीगंज मोहल्ला निवासी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन हाजी रईस अहमद की नगरकोटि मोहल्ले में परफ्यूम फैक्ट्री है। जहां स्टीम बॉयलर से इत्र तैयार किया जाता है। यहां मंगलवार देर रात स्टीम वायलर फट गया। जिसकी चपेट में आने से हाजीगंज मोहल्ला निवासी मजदूर इस्माइल की घटनास्थल पर मौत हो गई।

धमाके में कारखाना मालिक हाजी रईस अहमद के बेटे अब्दुल रहमान समेत वसीम, रफीक, बुरहान और सुनील कुमार बुरी तरह घायल हो गए। इत्र कारखाने में हादसे की सूचना मिलते ही सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने अब्दुल रहमान, वसीम और रफीक को लखनऊ के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

धमाका होने की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्माइल के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और घटना को लेकर कारखाना मालिक हाजी रईस से बात की। पुलिस ने मोहल्लावासियों से भी बात की। फिलहाल पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है।

फैक्ट्री में मौजूद लोगों का दावा है कि रात में स्टीम वायलर के जरिए इत्र बनाया जा रहा था। इस दौरान टेक्निकल फाल्ट के चलते बॉयलर का टेम्परेचर अचानक से बढ़ गया। जिस कारण वह फट गया। धमाके के कारण कारखाने के आसपास लगे बिजली के पोल भी उखड़ गए। हालांकि घटना को लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *