बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्युज ब्यूरो) भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद जिस पार्टी में हैं वह राम द्रोहियों की पार्टी है। वह लोग विशेष वोट बैंक को खुश करने के लिए राम को गाली देते हैं और सपा में ऐसे कई नेता हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा पिछले दिनों राम चरित मानस पर की गई विवादित टिप्पणी पर पलटवार किया।
श्री पाठक ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जब तक भाजपा में रहे, तब तक वह राम-राम ही करते थे। लेकिन जैसे ही सपा में पहुंचे, वैसे ही उनके बोल बदल गए। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जिस पार्टी में हैं वह पार्टी रामद्रोहियों की है। राम भक्तों के हत्यारों की है। जहां विशेष वर्ग के वोटरों को खुश करने के लिए राम को गाली देते हैं और सपा में ऐसे कई नेता हैं जो विशेष वर्ग के वोटरों को खुश करने के लिए भगवान राम को गालियां देते हैं। स्वामी प्रसाद जैसे कई नेता समाजवादी पार्टी में हैं, जो समय-समय पर ऐसी बातें करते रहते हैं। इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद समाजवादी पार्टी द्वारा कोई प्रतिक्रिया न दिए जाने के सवाल पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब स्वामी प्रसाद मौर्य से नाराज होने का दिखावा कर रही है। लेकिन अब तक उन्हें बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया।