कन्नौज : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे सम्राट हर्ष दानोत्सव यात्रा का शुभारंभ

सरायमीरा के व्यापारियों से दुकान-दुकान जाकर समिति के पदाधिकारियों ने मांगा दान 

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शुक्रवार को सम्राट हर्षवर्धन दानोत्सव यात्रा समिति कन्नौज समिति के पदाधिकारियों एवम् कई समाजसेवियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर सरायमीरा में आम नागरिकों व व्यापारियों से प्रतीक स्वरूप दान मांगा । इससे पहले समिति के अध्यक्ष दिनेश दुबे के नेतृत्व में पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की । इस दौरान समिति की ओर से दोनों अधिकारियों को आमंत्रण पत्र सौपते हुए एक फरवरी को संगम जाने वाली दानोत्सव यात्रा का शुभारंभ करने का अनुरोध किया गया । जिस पर दोनों अधिकारियों ने अपनी-अपनी सहमति प्रदान की है । 

सम्राट हर्ष बर्धन दानोत्सव यात्रा समिति के सचिव व मीडिया प्रभारी प्रो. उमेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि समिति के प्रमुख  पदाधिकारियों ने रेलवे रोड सराईमीरा स्थित हनुमान मंदिर से लेकर अंधा मोड़ जी टी रोड पर स्थित दोनों छोर की दुकानों से एक एक कर दान मांगा । श्रीफल से सुसज्जित थाल को हांथों में लेकर समिति के मुख्य संरक्षक व वरिष्ठ साहित्यकार प्रो.सुशील राकेश शर्मा सबसे आगे चल रहे थे । उनके पीछे दर्जनों पदाधिकारियों व समजसेवियो की भीड़ थी । लगभग सभी दुकानदारों ने दानोत्सव यात्रा हेतु बढ़ चढ़कर श्रध्दानुसार दान किया । सभी दान दाताओं के चेहरे प्रसन्नता से खिले हुए थे और सभी दान देते समय उत्साह से लबरेज दिखे । दान दाताओं का उत्साह एवम् सहयोग देखकर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दानोत्सव यात्रा का संकल्प सुगम तरीके से साकार होगा ऐसा विश्वास हुआ है । 

 दान मांगने वालों में समिति के उपाध्यक्ष संजय दुबे, संरक्षक  अजय पाण्डेय , वरिष्ठ पत्रकार स्मरजीत अग्निहोत्री, वरिष्ट पत्रकार प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ रामनाथ मिश्रा ,सचिव/मिडिया प्रभारी उमेश चंद्र द्विवेदी, संयुक्त सचिव सुरेंद कुशवाहा , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजू कटियार, अतुल मौर्य रंजीत,  विराट, अमन मेहरोत्रा , रामबीर कठेरिया सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दान मांगने में सहयोग किया ! इससे पहले दानोत्सव यात्रा समिति के अध्यक्ष दिनेश दुबे के नेतृत्व में समिति के मुख्य संरक्षक सहित प्रमुख  पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को आमंत्रण पत्र देकर मुख्य अतिथि के रूप में दानोत्सव यात्रा का शुभारम्भ करने का अनुरोध किया जिसे, अधिकारी द्वव द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया है ।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *