फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स द्वारा आज मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत 20 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 35 नमूने लिये। जिसमें 3 नमूने फेल पाये गये।
फेल पाये गये नमूनों में
सत्यम गुप्ता का मिल्क केक में स्टार्च की उपस्थिति पाई गई,दिलीप शाक्य के छेना मिठाई में स्टार्च की उपस्थिति पाई गई,आदेश की काली मिर्च में पपीते के बीज पाये गये।