कन्नौज : हर्षवर्धन दानोत्सव समिति ने घूम- घूम कर मांगा जनसहयोग

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सोमवार को सम्राट हर्षवर्धन दानोत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय कन्नौज पहुंच कर बाजार में घूम घूम कर दानोत्सव हेतु लोगों से सहयोग मांगा।

समिति के लोगों ने नगर पालिका कार्यालय के पास से सहयोग मांगते हुए  अजय पाल रोड,मिठाई गली, सब्जी मंडी सहित कई स्थानों पर श्री फल के साथ दान हेतु व्यापारियों – दुकानदारों से सहयोग मांगा और सभी से 1 फरबरी को यात्रा की शुरुआत के अवसर पर पीएसएम कालेज कन्नौज गेट पर बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर प्रयागराज जाने वाले सभी यात्रियों को अपना सहयोग व शुभकामना हेतु आमंत्रित किया।

लोगों ने बड़े उत्साह और उल्लास के साथ न सिर्फ समिति के सदस्यों का स्वागत किया बल्कि बढ़ चढ़ कर हर तरह सहयोग भी किया, समिति को हर वर्ग का सहयोग प्राप्त हुआ।

कन्नौज की मुख्य मार्केट अजय पाल रोड सहित बड़ी संख्या में दुकानदारों ने कंबल, वस्त्र, मसाला, कपड़े और नकद देकर भरपूर सहयोग किया।

सहयोग मांगने वालों में समिति के सभी पदाधिकारी जिसमें मुख्य संरक्षक प्रोफेसर सुशील राकेश शर्मा, संरक्षक नवाब सिंह यादव, वरिष्ट पत्रकार प्रकाश शर्मा, मनोज शुक्ला,  समिति के अध्यक्ष दिनेश दुबे,  कोषाध्यक्ष राम नाथ मिश्रा, सचिव उमेश चंद्र द्विवेदी, रमाकांत अवस्थी, संरक्षक अजय पाण्डेय, रमेश यादव, गोल्डी मिश्रा संग्राम सिंह,सचिन यादव अतुल मौर्य विराट, अमन संयुक्त सचिव सुरेन्द्र कुशवाहा आलोक सहित बड़ी संख्या में लोगों ने समिति के साथ सहयोग मांगा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *