वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने पेश किया 2023-24 का बजट,कुछ चीजें सस्ती तो कुछ पर बढेगी महंगाई

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज 11 बजे से देश का बजट पेश करना शुरू किया तो सभी को लगा कि इस बार उनके लिए कुछ खास होने वाला है। बजट में इस बार वित्त मंत्री ने टैक्स को लेकर तो बड़े एलान किए ही हैं, साथ ही कुछ ऐसे सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जिनका आपकी सामान्य जिंदगी के साथ सीधा-सीधा वास्ता है।
बजट 2023-24 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने जहां मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग के कुछ पार्ट्स पर ड्यूटी में कटौती की है. वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने कृषि के कई क्षेत्रों में बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाया है जिससे उनसे संबंधित उत्पादों की कीमतों में कमी आएगी। इसके अलावा घरेलू स्तर पर मैन्यूफैक्चरिंग को भी बढ़ावा मिलेगा।
सस्ते होंगे ये प्रोडक्ट्स
पीकन नट्स
एक्वाटिक फिश की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए फिश मील
मोबाइल फोन
खिलौना
मोबाइल कैमरा लैंस
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
साइकिल
आर्टीफीशियल डायमंड ज्वैलरी
बायोगैस
लीथियम सेल्स
एलईडी टीवी
क्रूड ग्लिसरी
हीट कॉइल
क्लीनिंग ऐजेंट
बायोगैस से जुड़ी चीजें
महंगे होंगे ये प्रोडक्ट्स
खास तरह की सिगरेट
पीतल
छाते
विदेशी किचन चमनी
सोना
प्लैटिनम
कपड़े
विदेशी खिलौने
इंपोर्टेड चांदी के सामान
कंपाउंडेड रबर

सोने-चांदी पर बढ़ी ड्यूटी
देश में इस समय सोने-चांदी के उत्पादों की खपत बहुत ज्यादा है और सरकार के सामने सोने की अवैध आवाजाही की भी समस्या है। इसे एड्रेस करने के लिए सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया जा रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में ये चीजें होंगी महंगी
किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है, जिससे इलेक्ट्रिक चिमनी महंगी हो जाएंगी।
जीएसटी के दायरे में हैं इस समय 90 फीसदी प्रोडक्ट्स
साल 2017 के बाद लगभग 90 फीसदी प्रोडक्ट की कीमत जीएसटी पर निर्भर करती है, जिसे जीएसटी काउंसिल निर्धारित करती है। वर्तमान में जीएसटी के टैक्स स्लैब में चार दरें (5, 12,, 18, और 28 फीसदी पर हैं। जीएसटी से जुड़े सभी फैसले जीएसटी काउंसिल ही लेती है जिसके बाद उत्पादों के दामों में घट-बढ़ होती है।

Check Also

डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को मिली छुट्टी

‘‘नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में फिर हुए भर्ती’’नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *