नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश कर दिया है। इस बजट में रेलवे समेत अलग-अलग सेक्टर को लेकर कई घोषणाएं की गई हैं। केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसका इस्तेमाल आने वाले महीनों और वर्षों में लाखों लोगों को लाभान्वित करने वाली कई बड़ी परियोजनाओं पर काम जारी रखने के लिए किया जा रहा है।
चिनाब नदी रेलवे पुल एक बहुत लंबा पुल है जो चिनाब नदी पर बनाया जा रहा है। यह पुल कश्मीर घाटी को शेष भारत से रेल नेटवर्क के माध्यम से जोड़ने में मदद करेगा। यह ब्रिज एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (इंडिया), वीएसएल इंडिया और दक्षिण कोरिया की अल्ट्रा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी का संयुक्त उद्यम है, यह कश्मीर और शेष भारत को जोड़ने की दिशा में एक और कदम है।
रैपिड ट्रेन एक प्रकार की ट्रेन है जो 2025 में दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा करेगी। रेलवे का पहला खंड 17 किमी लंबा है और इसे पूरा कर लिया गया है। इस सेक्शन पर ट्रैक बनाने का काम पूरा हो चुका है। मार्च 2023 से रेलवे के इस सेक्शन पर यात्री सफर कर सकेंगे।
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना गुजरात और दादरा और नगर हवेली में शुरू हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि परियोजना 2027 में समाप्त हो सकती है। मिजोरम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए बैरबी-सैरंग नई लाइन रेलवे परियोजना पर काम चल रहा है। एक बार जब यह पूरा हो जाएगा, तो मिज़ोरम के लोगों के लिए दूसरों के साथ संचार और व्यापार करना आसान हो जाएगा।
भालुकपोंग-तवांग लाइन एक ऐसी परियोजना है जो पूर्वोत्तर में सैन्य कर्मियों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़कर मदद करेगी। इसमें कई सुरंगें होंगी, और उच्च ऊंचाई पर बनाई जाएंगी ताकि मौसम की स्थिति से प्रभावित होने की संभावना कम हो।
Check Also
संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …