मासिक समीक्षा बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी पर हुए खफा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कहा है कि केन्द्र/राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी, रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जनपद के पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुॅचाने तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को पारदर्शिता एवं ईमानदारी पूर्वक अपने दयित्यों का निर्वहन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के क्रम में हमें अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने के साथ ही कार्यों में तेजी लानी है। किसी कार्य को कराए जाने हेतु जो भी पत्रावली या प्रस्ताव आदि तैयार किए जाते हैं उनमें किसी भी प्रकार का विलंब न होने दें। हमारा मानव संसाधन जितना अच्छा होगा उतना ही अच्छा हमारा विकास होगा।
श्री शुक्ल ने कहा है कि आशा बहुओं का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में सहयोग लिया जाए। उन्होंने श्रमिको का आयुष्मान गोल्डन कार्ड एव श्रम योगी मानधन योजना के सम्बंध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा रुचि न लिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि कार्य आचरण में सुधार नहीं आया तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा है कि पांच उपकेंद्र क्रियाशील होना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग यथाशीघ्र उक्त उपकेंद्रों को क्रियाशील कराए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यायल में क्या कार्य होना है उसका विवरण तैयार कर लिया जाए साथ ही विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल तथा टायलीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, शादी अनुदान, सामूहिक विवाह, सामूहिक शोचालय, टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता, सम्मान निधि आदि की गहनता से समीक्षा कर निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वृद्वा पेंशन योजना एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन आधार प्रमाणीकरण के कार्य मे गति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आरo एनo सिंह,जिला विकास अधिकारी, जिला समाजकल्याण अधिकारी,जिला अर्थ एव संख्या अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।