संविदा कर्मियों की छंटनी के खिलाफ बिजलीकर्मियों का जोरदार प्रदर्शन : शक्ति भवन घेरा

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को छंटनी रोकने और पद के अनुरूप काम कर रहे कर्मियों को वेतन देने की मांग को लेकर सुबह 10ः00 बजे शक्ति भवन का घेराव किया। पुलिस प्रशासन ने संविदा कर्मचारियों को गिरफ्तार करके आलमबाग थाना क्षेत्र के इको गार्डन में छोड़ दिया। यहां पर प्रदर्शनकारियों की सभा चलती रही।
संविदा कर्मचारियों के नेता देवेंद्र पांडेय ने अमर उजाला को बताया कि बिजली विभाग की सभी कंपनियों में 55 साल की उम्र के कई हजार संविदा कर्मचारियों को पहले ही नौकरी से निकाला जा चुका है। प्रबंधन ने यह सिलसिला जारी रखते हुए छंटनी के नाम पर करीब 26,000 कर्मचारियों को निकाला जा रहा है।
इसके विरोध में 14 मई को पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन से वार्ता भी हुई लेकिन उन्होंने मांग मानने से मना कर दिया। इसके विरोध में बृहस्पतिवार को लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों से करीब 10 हजार संविदा कर्मचारियों ने शक्ति भवन का घेराव कर लिया। पूर्व सूचना के चलते पुलिस प्रशासन वहां पर पहले से ही फोर्स के साथ मौजूद था जिसने प्रदर्शन कर रहे कर्मियों को गिरफ्तार करके बस के जरिए इको गार्डन में छोड़ दिया। यहां पर कर्मचारियों का बेमियादी धरना शुरू हो गया।

Check Also

कन्नौज : आरओ/ एआरओ परीक्षा केन्दों का डीएम, एसपी ने लिया जायजा

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *