ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से समय की होगी बचत, कार्य में आएगी पारदर्शिता: एसडीएम
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। उप जिलाधिकारी सदर नवनीता राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन मे बुधवार से ई-ऑफिस प्रणाली तहसील सदर कन्नौज में पूर्ण रूप से लागू कर दी गई है। ई-ऑफिस प्रक्रिया से न सिर्फ दस्तावेजों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने की झंझट से मुक्ति मिलेगी, बल्कि कीमती समय की भी बचत होगी। इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी। कहा कि इस सिस्टम में सभी चरण शामिल हैं, साथ ही आने वाले पत्रों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से डायरी करना, फाइलें बनाना, पत्रों और फाइलों की आवाजाही, डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणियों और प्रारूपों पर डिजिटल रूप में हस्ताक्षर करना, ई-हस्ताक्षर और अंततः रिकार्डों के अभिलेख रखना भी इस सिस्टम में शामिल है।