कन्नौज : रोडवेज के बढ़े किराये के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज बढ़े हुए यात्री किराये के विरोध में रोडवेज डिपो का घेराव किया और नारेबाजी करते हुए डिपो के गेट पर धरना दिया। सपाइयों ने आरोप लगाए कि प्राइवेट बस संचालकों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने की साजिश की है।

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कन्नौज डिपो का घेराव किया। रोडवेज डिपो के बाहर दरी बिछाकर सपाई धरने पर बैठ गए। सपाइयों ने आरोप लगाया कि जनता पहले से ही महंगाई से त्रस्त है। ऐसे में सरकार ने रोडवेज के किराए में 25 प्रतिशत की बढोतरी कर दी, जिससे जनता परेशान है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बढ़ा हुआ किराया वापस न लिया गया तो वे लोग उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने रोडवेज के एआरएम को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर संजय दुबे, अमित मिश्रा, सतेंद्र यादव,मंसूर अली, दीपक यादव, धर्मवीर पाल, आफाक खां, सुरजीत यादव, अतुल मौर्य, मनीष कुशवाहा, कट्टू पांडेय, अमित पाल, उपेंद्र कुशवाहा, उदयवीर यादव, आसिफ, मुदस्सिर समेत कई लोग मौजूद रहे।

सपा नेता नवाब सिंह यादव ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने प्राइवेट बस संचालकों को लाभ पहुंचाने की साजिश के तहत रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी की है। जब रोडवेज का किराया महंगा और प्राइवेट बस का किराया कम होगा तो लोग सरकारी बसों से यात्रा क्यों करेंगे। ऐसे में सीधा लाभ निजी बस संचालकों को होगा।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *