कन्नौज : रामचरित मानस पर विवादित बयान के लिए विपक्ष पर मंत्री अरुण का हमला

बृजेश चतुर्वेदी

छिबरामऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने  रामचरितमानस सम्बन्धी बयान के लिए मंत्री विपक्ष पर सीधा निशाना साधा है।

बीजेपी उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा के आवास पर पहुंचे समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने प्रेस वार्ता करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। वहीं रामचरित मानस के बयान पर उन्होंने कहा कि यह बयानबाजी केवल तोड़ने के लिए की जा रही है। जनता सब जान रही है।

जो लोग ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं उसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में जरूर देगी। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी उन्होंने कहा है कि अगर अखिलेश यादव ने जोड़ने का काम किया होता तो जनता उनके साथ जुड़ी होती। बीजेपी सरकार में शांति कायम है सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

अगर कहीं किसी प्रकार से कोई किसी को समस्या होती है तुरंत उस पर कार्रवाई की जाती है। मंत्री असीम अरुण ने कहा है कि अगर कोल्ड स्टोरेज में भाड़ा बढ़ा दिया गया है। तो इसके लिए किसानों को सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार से विचार विमर्श किया जाएगा। कन्नौज में सबसे ज्यादा आलू की पैदावार होती है उन्होंने कहा कि वह सरकार से बात कर सरकारी कोल्ड स्टोरेज की कन्नौज में मांग करेंगे जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान किया जा सके।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *