कमजोर बच्चो और और लापरवाह शिक्षकों की भी बनेगी सूची
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में जिला शिक्षा एव अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान कहा है कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत यह सुनिश्चित किया जाये कि 19 पैरामीटर के तहत जिन विद्यालयों में जो कार्य हुये है, और जो होना शेष है। उनको डेस्क बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाये। उन्होनें कहा कि ब्लाक स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर विद्यालयों, लापरवाह अध्यापकों, कमजोर छात्रों को चिन्हित किया जाये। कहा कि जिस विषय में छात्र कमजोर है उसकी भी सूची तैयार करें, ताकि उस विषय, अध्यापक, विद्यालय पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।
उन्होनें कहा कि जिन अध्यापकों का कार्य आचरण सही न पाया जाये, ऐसे अध्यापकों पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बताया गया कि जनपद में 33 एआरपी अध्यापकों को उनकी स्वैच्छानुसार लगाया गया है, जिन एआरपी अध्यापकों का कार्य आचरण ठीक न हो उनके स्थान पर किसी दूसरे अध्यापक को लगाया जाये। कहा कि स्मार्ट क्लासों पर विशेष ध्यान दिया जाये।
श्री शुक्ल ने कहा कि कक्षा 3 तक के सभी बच्चों के पढ़ने, लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन निपुण भारत प्रारम्भ किया गया है। निपुण में सभी को लगनशील बनने की आवश्यता है बिना लगन के स्थिति कमजोर होगी। उन्होनें कहा कि शिक्षा सुधार में आत्मशक्ति की आवश्यकता है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।