स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हवन पूजन कर मनाई गई 26 वीं पुण्यतिथि

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व ऊर्जा व राजस्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की 26 वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के अवसर पर लोहाई रोड स्थित भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज में हवन पूजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी एवं उनकी पत्नी अनीता द्विवेदी ने परिवारजनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गायत्री मंत्र पर आहुति दी।
हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत आचार्य चंद्र देव शास्त्री ने कहा ब्रह्मदत्त द्विवेदी का व्यक्तित्व बहुत ही सरल था उन्होंने अपने छोटे से राजनीतिक जीवन में पूरे देश में ख्याति अर्जित की। उनके किए गए कार्य आज भी जनता के बीच जीवंत है।
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने कहा एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और फर्रुखाबाद के लोकप्रिय विधायक बनकर जनता की जन आकांक्षाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरने का कार्य किया। 1997 में उनकी असमय मृत्यु से फर्रुखाबाद की जनता को गहरा आघात पहुंचा था उनका पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई से काफी लगाव था वह कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत थे उन्होंने सबको बिजली सब को पानी देने का कार्य किया जो आज भी याद किया जाता है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ हरिदत्त द्विवेदी पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी प्रियंक दत्त द्विवेदी अनिल दुबे जिला महामंत्री डीएस राठौर पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूदेव राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार अभिषेक त्रिवेदी प्रभात मिश्रा सभासद प्रबल त्रिपाठी पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडे पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह चैहान जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक ममता सक्सेना मीना मिश्रा चित्रा अग्निहोत्री सदानंद शुक्ला संजू दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *