युवा शक्ति अनस्कील्ड नही बल्कि सुपर स्कील्ड है
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज से 12 फरवरी तक “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-20 आयोजन लखनऊ में किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा गया, जिसका सजीव प्रसारण राजकीय मेडिकल कालेज, तिर्वा के सभागार में जिला पंचायत जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उद्यमियों, जन प्रतिनिधि छात्र/छात्राओं आदि द्वारा देखा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा इस इन्वेस्टर्स समिट विदेश के उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह कार्यक्रम प्र अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर इकोनॉमी बनाने हेतु प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री के विजन को साकार करने की दिशा में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम है। इस इन्वेस्टर्स समिट से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि आप भी ऐसा विजन लेकर चले हैं। जब कभी इस तरीके की इन्वेस्टर्स समिट होगी, वहां पर आप किसी कम्पनी के सीईओ व पहुंचेगे।
श्री शुक्ल ने कहा कि बहुत बड़ी भूमिका के साथ उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है। हर उत्तर प्रदेश आगे बढ़े इसके लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। जिस तरह से राज्य सरकार बहुत सारे सोर्सेज के माध्यम से युवाओं को कौशल से शिक्षित / प्रशिक्षित कर रही है। वह निश्चित रूप से आने वाले समय में प्रदेश की बहुत ही सुदृढ़ नींव रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की 25 करोड़ की आवादी है। हमारी आबादी का अधिकांश हिस्सा युवा है, जो ऊर्जा से भरपूर है, जिनसे असीम संभावनाएं है। हमें बस अपनी शक्ति को पहचानना है। उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम की जो सोच हैं, और अप्रोच है उसमें सार्थक परिवर्तन आया है। यह जो बदला हुआ माहौल है. इस बदले हुए माहौल में आप अपने भविष्य की सुनहरी कल्पना कर सकते है और उसको आपसात करने के लिये आगे बढ़े। युवा शक्ति अनस्कील्ड नही बल्कि सुपर स्कील्ड है। यह जो हमारी क्षमता है हमने इसको अब पहचाना है।
पार्टी जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने कहा कि हमलोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं जिससे हमारे देश की पूरे विश्व में जय जयकार हो रही है। कहा कि कन्नौज 75वें जनपदों में से सबसे आगे कैसे हो इस पर प्रयास किये जा रहे हैं। इस इन्वेस्टर्स समिट से उद्योग की आपार सम्भावनायें है। उद्योग को बढ़ावा देने के लिये सरकार प्रयासरत है, निश्चित तौर पर जब उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तो रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।