लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को वाराणसी में रविवार को काले झंडे दिखाये गए थे। गुस्साये लोगों ने उन पर काला कपड़ा और काली स्याही फेंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। बता दें कि कुछ दिनों पहले मौर्य ने रामचरितमानस की कुछ पक्तियों को हटाने की बात कही थी, जिसके बाद कई राज्यों में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे।
वाराणसी से सोनभद, के लिये जा रहे मौर्य का काफिला जब रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगारामोर इलाके से गुजर रहा था तो स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए, काले कपड़े फेंके तथा काली स्याही भी फेंकी। भाजपा नेता राजवीर ने कहा कि रामचरित मानस पर यहां की जनता मौर्य की टिप्पणी से खासी आहत हैं।
सनातन परंपरा से जुड़े लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले सपा नेता के खिलाफ उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी के लिए मौर्य को कभी माफ नहीं किया जा सकता। इस बीच पुलिस ने बीचबचाव कर भाजपा कार्यकर्ताओं को पीछे धकेल दिया जिसके बाद मौर्य की कार सोनभद, जिले की ओर रवाना हो गयी।
Check Also
महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी : हिंसा में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज परभणी …