लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के कानपुर देहात में मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को हुई विभत्स घटना पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार के बुलडोजर पर अमानवीयता का चश्मा लगा है, जो इंसानियत व संवेदनशीलता के लिए खतरा बन चुका है। कानपुर की हृदयविदारक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। हम सबको इस अमानवीयता के खिलाफ आवाज उठानी होगी।
प्रियंका बोलीं- पीड़ित परिवार को न्याय मिले
प्रियंका गांधी ने कहा कि कानपुर के पीड़ित परिवार को न्याय मिले और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। बता दें कि सोमवार को कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम पहुंची थी।